The Thief’s Story : Ruskin Bond
Short Answer Questions (लघु उत्तरीय प्रश्न)
Q.1. Why did the thief make friends with Anil?
(चोर ने अनिल से मित्रता क्यों की?)
Ans. The thief, Hari Singh saw Anil watching a wrestling match. He assumed that he could burgle Anil if he somehow could become his friends. So, Hari Singh made friends with Anil to rob him off.
(चोर हरि सिंह ने अनिल को कुश्ती देखते हुए देखा था। उसने अन्दाजा लगाया कि वह अनिल को सेंध लगा सकता था यदि वह किसी प्रकार से उसका मित्र बन सके। इसलिए हरि सिंह ने अनिल से उसे लूटने के लिए मित्रता की।)
Q.2. What was Anil’s job? What did he usually do with the money he earned?
(अनिल का क्या व्यवसाय था? वह कमाए हुए धन का सामान्यतः क्या करता था?)
Ans. Anil made money by fits and starts. He would borrow one week and lend the next. He wrote for magazines to earn his living. As soon as he got a cheque, he would go out and celebrate with friends.
(अनिल अनियमित रूप से धन कमाता था। वह एक सप्ताह के लिए धन उधार लेता था तथा अगले हफ्ते उधार लौटाता था। वह अपनी रोजी-रोटी पत्रिकाओं के लिए लेखन से कमाता था। जैसे ही उसे कोई चैक मिलता था वह बाहर जाता था और अपने मित्रों के साथ मौज करता था।)
Q.3. Why was it difficult for Hari Singh to rob Anil?
(हरि सिंह के लिए अनिल को लूटना क्यों कठिन था?)
Ans. It was difficult for Hari Singh to rob Anil. Anil was a careless man and he didn’t even notice he had been robbed. Next Anil trusted Hari Singh who did not want to lose his trust.
(हरि सिंह के लिए अनिल को लूटना कठिन था। अनिल एक लापरवाह व्यक्ति था और उसे यह पता नहीं चला था कि वह लूट लिया गया है। दूसरे, अनिल को हरि सिंह पर विश्वास था जिसे वह खोना नहीं चाहता था।)
Q.4. Who is the narrator of the story “The Thief’s Story’? Why did he change his name every month?
(कहानी ‘The Thief’s Story’ का कथावाचक कौन है? वह प्रत्येक माह अपना नाम क्यों बदल लेता था?)
Ans. The narrator of the story is Hari Singh, the thief himself. He changed his name every month in order to escape police and his former employers.
(कथावाचक स्वयं हरि सिंह एक चोर है। वह पुलिस और अपने पूर्व मालिकों से बचने के लिए प्रत्येक माह अपना नाम बदल लेता था।)
Q.5. What kind of thief Hari Singh was?
(हरि सिंह कैसा चोर था?)
Ans. Though being only of fifteen years, Hari Singh was an apt thief. He had been changing his names ever since he became a professional thief. He had patience and was a good observant of characters of his victims. He loved to burgle people out of the excitement involved in this profession.
(मात्र पंद्रह वर्ष का होने के वावजूद, हरि सिंह एक कुशल चोर था। जब से वह एक पेशेवर चोर बना था वह अपना नाम बदल रहा था। उसमें धैर्य था तथा वह अपने शिकार के चरित्र को भली प्रकार से समझने वाला था। वह इस पेशे से मिलने वाले उत्साह के लिए लोगों को सेंध लगाता था।)
. Q.6. Why does Hari rob Anil first and then returns the stolen money?
(हरि अनिल को क्यों पहले तो लूटता है और बाद में चुराया गया धन लौटा देता है?)
Ans. When Hari had robbed Anil, he could not bring himself to run away with that money. He knew that Anil would be heart broken when he learnt about the theft. However, it would not be over the lost money, but rather it would be over the lost trust. He also realises that he would never be able to learn to read and write if he leaves Anil because no one will teach him with love and patience as Anil was teaching him. So, he decided that he should go back to Anil and return his money.
(जब हरि ने अनिल को लूट लिया तो वह पैसे लेकर भाग नहीं सका। वह जानता था कि जब अनिल को चोरी का पता चलेगा तो उसका दिल टूट जाएगा। हालाँकि ऐसा धन लूटने के कारण नहीं होगा बल्कि उसका विश्वास खत्म होने के कारण होगा। उसने यह भी महसूस किया कि यदि वह अनिल को छोड़ देगा तो वह कभी भी पढ़ना-लिखना नहीं सीख पाएगा क्योंकि कोई भी उसे इतने प्यार और स्नेह से नहीं पढ़ा पाएगा जैसा कि अनिल उसे पढ़ा रहा था। इसलिए उसने निर्णय लिया कि वह अनिल के पास जाकर उसका धन वापस करेगा।)
Q.7. How many rupees did Hari Singh find when he counted the notes? (2023 DL)
(जब हरि सिंह ने नोटों को गिना तो उसे कितने रुपए मिले?)
Ans. Hari Singh had seen that Anil had brought a bundle of notes. At night when Anil was sleeping, he slid to him and took out the bundle of notes and left the house. When he counted the notes, there were six hundred rupees.
(हरि सिंह देख चुका था कि अनिल नोटों का बण्डल लाया था। रात को जब अनिल सो रहा था तो वह सरककर उसके पास पहुँचा और नोटों का बण्डल ले लिया तथा उसने घर छोड़ दिया। जब उसने नोटों को गिना तो वे छः सौ रुपये थे।)
Q.8. Does Anil realise that he has been robbed?
(क्या अनिल ने अनुभव किया कि वह लूटा गया है?)
Ans. Yes, I think Anil does realise that he has been robbed. Persons like Anil have a big heart. They do not importance to money. Anil reviews the situations and decides to overlook Hari Singh’s theft.
(हाँ, मैं सोचता हूँ कि अनिल ने अनुभव किया कि वह लूटा गया है। अनिल जैसे लोगों का हृदय बड़ा होता है। वे पैसे को महत्त्व नहीं देते हैं। अनिल परिस्थितियों का आकलन करता है और हरि सिंह की चोरी को अनदेखा करने का निर्णय लेता है।)
Q.9. How is Anil’s behaviour towards Hari Singh? (हरि सिंह के प्रति अनिल का व्यवहार कैसा रहता है?)
Ans. Anil treated Hari Singh nicely. Hari found it pleasant working for Anil and was quite grateful to him. Anil influenced Hari Singh’s life very positively. Because of this, Hari found it difficult to rob Anil. Anil also understands that Hari had robbed him but he decides to forgive him. He also offered to pay 50 as salary every month to Hari and continues teaching him. This shows that he was of a forgiving nature.
(अनिल हरि सिंह से अच्छा व्यवहार करता था। हरि को अनिल के साथ काम करना अच्छा लगा और वह उसका अहसान भी मानता था। अनिल ने हरि सिंह के जीवन को पूरी सकारात्मकतापूर्ण प्रभावित किया और इसीलिए हरि सिंह ने अनिल को लूटना कठिन समझा। अनिल यह भी समझता था कि हरि ने उसे लूटा है लेकिन वह उसे क्षमा कर देता है। अनिल उसे हर माह पचास रुपये वेतन भी देता था और नियमित रूप से उसे पढ़ाता था। इससे पता चलता है कि वह अनिल क्षमाशील प्रकृति का था।)
Q.10. What does Hari Singh say about the different reactions of people when they are robbed?
(हरि सिंह उन लोगों की भिन्न-भिन्न प्रतिक्रियाओं के बारे में क्या कहता है. जब उनको लूटा जाता है?)
Ans. The greedy man shows fear; the rich man shows anger, the poor man shows acceptance and the careless does not even notice it when they are robbed.
(जब व्यक्ति लूटे जाते हैं तो लालची व्यक्ति भय दिखाता है, धनवान व्यक्ति क्रोध करता है, गरीब व्यक्ति स्वीकार करता है और लापरवाह व्यक्ति यह भी नहीं देखता क्या वह लूट लिया गया है।)
Long Answer Questions (विस्तृत उत्तरीय प्रश्न)
Q.1. Why did the narrator miss the train and go back to Anil’s room in “The Thief’s Story’?
(“The Thief’s Story’ में कथावाचक ने रेलगाड़ी क्यों छोड़ दी और वापस अनिल के कमरे में क्यों गया?)
Ans. Introduction: The narrator of the story is the thief Hari Singh. He stole Anil’s money and wanted to run away with the money.
Missed the Train: He reached the station and dashed straight to the platform. The Lucknow Express was just moving out. He should have been able to jump into one of the compartments, but he hesitated. His conscience did not allow him to run away.
Back to Anil’s Room: When the train had gone, he had no idea where to spend the night. He thought of Anil. When he discovered the theft, he would not feel the loss of money, but the loss of trust. Hari Singh repented the loss of being a really big man that Anil was preparing him for.
Conclusion: Hari Singh hurried back to the room of Anil feeling very nervous.
(परिचय-कहानी का कथाकार हरि सिंह चोर है। उसने अनिल का धन चुराया और वह धन को लेकर भागना चाहता था।
गाड़ी छोड़ दी वह स्टेशन पर पहुँचा और दौड़कर सीधे प्लेटफॉर्म पर गया। लखनऊ एक्सप्रेस अभी चली ही थी। वह कूदकर एक डिब्बे में बैठ सकता था। लेकिन वह झिझका। उसकी आत्मा ने उसको भाग जाने की अनुमति नहीं दी।
अनिल के कमरे पर वापस – जब गाड़ी चली गई, उसके मस्तिष्क में कोई विचार नहीं आया कि रात कहाँ बिताई जाए। उसने अनिल के बारे में सोचा। जब उसको चोरी का पता चलेगा, वह धन के जाने पर अफसोस नहीं करेगा, लेकिन विश्वास खोए जाने पर अफसोस महसूस करेगा। हरि सिंह पछताया कि वह वास्तव में बड़ा आदमी नहीं बन पाएगा, जिसके लिए अनिल उसको तैयार कर रहा था।
उपसंहार- हरि सिंह घबराता हुआ अनिल के कमरे पर वापस जाने के लिए तेजी से दौड़ा।)
Q.2. Why did Hari Singh decide to return the stolen money? What light does it throw on his character?
(हरि सिंह ने चुराए हुए धन को लौटाने का निर्णय क्यों लिया? यह उसके चरित्र पर क्या प्रकाश डालता है?)
Ans. After stealing the money when Hari Singh reached the station, the Lucknow Express was just moving out. He should have been able to jump into one of the compartment but he hesitated and lost the chance to get away. Hari Singh stood alone on the deserted platform. He thought about Anil who he knew would feel only sadness for the loss of trust when he discovered the theft. He felt that he should go back to Anil only to read and write. He therefore decided to return to Anil feeling very nervous. The thief was very grateful to Anil and quite liked working for him. Since Anil was the most trusting man he had met he could not bring himself to cheat him.’
The thief was indeed such a person whose conscience was alive and which told him the difference between right and wrong.
(जब धन चुराने के बाद हरि सिंह स्टेशन पर पहुँचा तब लखनऊ एक्सप्रेस ने चलना शुरू किया ही था। वह कूदकर किसी डिब्बे में बैठ सकता था, परन्तु वह झिझका और उसने भाग जाने का अवसर खो दिया। सुनसान प्लेटफॉर्म पर हरि सिंह अकेला खड़ा हुआ था। उसने अनिल के बारे में सोचा वह जानता था कि जब अनिल को चोरी का पता चलेगा तो वह विश्वासघात के कारण दुःखी होगा। उसने महसूस किया कि केवल पढ़ने और लिखने के लिए उसे अनिल के पास जाना चाहिए।
अतः उसने अनिल के पास लौटने का निश्चय किया और वह घबराया हुआ था। चोर अनिल का बहुत कृतज्ञ था और उसको अनिल के साथ काम करना बहुत पसन्द था। चूँकि अनिल उसके जानने वालों में सबसे विश्वसनीय आदमी था और वह उसको लूटना नहीं चाहता था।
वास्तव में चोर ऐसा व्यक्ति था जिसकी आत्मा जीवित थी और वह उसको सही और गलत का अन्तर बताती थी।)