संकेत बिन्दु प्रस्तावना, सुविधाओं का खजाना, जीवन-शैली का अभिन्न हिस्सा, उपसंहार।
प्रस्तावना ‘मोबाइल’ अंग्रेजी भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ है- गतिशील। इस प्रकार मोबाइल फोन का अर्थ है- एक ऐसा दूरभाष यन्त्र, जिसे मनुष्य जहाँ चाहे ले जा सके और हमेशा अपने साथ रख सके। मोबाइल फ़ोन की इसी खूबी ने इसे घर-घर तक पहुँचा दिया है। मोवाइल फोन के माध्यम से व्यक्ति कहीं भी रहकर विश्व के किसी भी क्षेत्र में रह रहे लोगों से सम्पर्क स्थापित कर सकता है।
सुविधाओं का खज़ाना आजकल इसके नित नए-नए मॉडल विभिन्न मूल्यो पर उपलब्ध हैं। मोबाइल फ़ोन की कम्पनियाँ ग्राहकों की आवश्यकता को देखते हुए अनेक विशेषताओं वाले मोवाइल फ़ोन बना रही हैं। आज मोबाइल फ़ोन में बातचीत करने के साथ-साथ संगीत सुनने, फोटोग्राफ़ी करने तथा गणना करने की भी सुविधाएँ उपलब्ध रहती हैं। इतना ही नहीं आज इसका उपयोग कम्प्यूटर की तरह किया जा रहा है। मोबाइल फ़ोन पर ही इण्टरनेट की सुविधाओं का लाभ उठाया जा रहा है।
जीवन-शैली का अभिन्न हिस्सा मोबाइल फ़ोन आज प्रत्येक मनुष्य की जीवन-शैली का महत्त्वपूर्ण अंग बन चुका है। मोबाइल फोन त्वरित सम्प्रेषण का मुख्य साधन है। बिजली का बिल जमा कराने से लेकर बैंकिंग क्रियाकलाप तक आदि सभी कार्य घर बैठे मोबाइल द्वारा सम्भव हो जाते हैं। मोबाइल द्वारा हम एक-दूसरे से दूर होते हुए भी जुड़े रहते हैं, जो काम चिट्ठी-पत्र आदि से हफ्तो-महीनों में होता था, वह मोवाइल द्वारा मिनटों में सम्भव है। आज यह सिर्फ़ सुविधा की वस्तु न होकर हमारी आवश्यकता बन गया है। आज साधारण-से-साधारण व्यक्ति के हाथों में भी मोबाइल फ़ोन को देखा जाना इसकी उपयोगिता को प्रमाणित करता है।
उपसंहार निःसन्देह मोबाइल फ़ोन हमारे लिए बेहद उपयोगी साधन है, किन्तु इसके असीमित प्रयोग अथवा दुरुपयोग से सदा बचने की आवश्यकता है। इसका अत्यधिक प्रयोग हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अहितकर है। आजकल आतंक अथवा अन्य गैर-कानूनी गतिविधियों में भी इसकी सहायता ली जा रही है, जिससे हमें सावधान रहने की आवश्यकता है। यह फोन हमारे लिए तभी सार्थक सिद्ध होगा, जब इसका प्रयोग मानव कल्याणार्थ हो। तब यह हमारे लिए सचमुच वरदान सिद्ध होगा।