जयशंकर प्रसाद का जीवन परिचय – Jaishankar Prasad ka Jivan Parichay

जीवन परिचय :-

विवरणजानकारी
नामजयशंकर प्रसाद
जन्म तारीख30 जनवरी 1889
जन्म स्थानकाशी (वाराणसी)
पिता का नामश्री देवी प्रसाद
माँ का नाममुन्नी देवी
पत्नी का नाम (1st)विंध्यवासिनी देवी
पत्नी का नाम (2nd)सरस्वती देवी
पत्नी का नाम (3rd)कमला देवी
पुत्र का नामरत्नशंकर प्रसाद
शैक्षिक योग्यताआठवीं कक्षा तक
निधन 15 नवंबर 1937

जयशंकर प्रसाद का जन्म सन 1889 ई. में काशी के प्रतिष्ठित वैश्य परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम बाबू देवीप्रसाद तथा माता का नाम मुन्नी देवी था। इनका वार सुधनी साहू के नाम से प्रसिद्ध था हिन्दी के महान नाटककार, निबन्धकार एवं कहानीकार का निधन 15 नवम्बर,1937 को हो गया।

साहित्यिक परिचय:-

साहित्यिक परिचय श्री जयशंकर प्रसाद छायावाद ‘के प्रवर्तक, उन्नायक तथा प्रतिनिधि कवि होने के साथ-साथ युग प्रवर्तक, नाटककार, कथाकार तथा उपन्यासकार भी थे।इनकी कामायनी सबसे प्रसिद्ध रचना है / जिसमें छायावाद के प्रवृत्ति एवं विशेषताओं को बताया गया है। जयशंकर प्रसाद छायावाद युग के सर्वश्रेष्ठ कवि है। प्रेम और सौन्दर्य इनका मुख्य विषय हैं।

इनकी प्रमुख कृतियाँ निम्न है –

साहित्य में स्थान :-

साहित्यकार जयशंकर प्रसाद के गद्य और पद्य दोनो ही विधाओं में रचना करके हिन्दी साहित्य जगत को अत्यन्त समृद्ध किया। कहानी व उपन्यास की परम्परा में जो स्थान प्रेमचंद का हैं वही स्थान नाटक परम्परा में जयशंकर प्रसाद का हैं। साथ ही हिन्दी के छायावाद के प्रमुख आधार स्तम्भ भी हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top