A Triumph of Surgery :James Herriot
Short Answer Questions (लघु उत्तरीय प्रश्न)
Q.1. What was Mrs Pumphrey’s reaction when Tricki showed little enthusiasm for exertion?
(जब ट्रिकी ने प्रयास करने में कोई रुचि नहीं दिखायी तो श्रीमती पम्फ्री की क्या प्रतिक्रिया थी?)
Ans. When Tricki showed little enthusiasm for exertion Mrs Pumphrey assumed he had no energy and thought he was suffering from malnutrition. She decided to give him same little extras between meals to build him up.
(जब ट्रिकी ने प्रयास करने में कोई रुचि नहीं दिखाई तो श्रीमती पम्फ्री ने अनुमान लगाया कि उसमें ताकत बिल्कुल नहीं है और सोचा कि वह कुपोषण से पीड़ित है। उसने उसी तरह का थोड़ा-सा ज्यादा भोजन, भोजनों के मध्य देने का निर्णय लिया ताकि उसे ताकतवर बनाया जा सके।)
Q.2. What was the real disease that Tricki was suffering from? (2023 DJ)
(वह वास्तविक बीमारी जिससे ट्रिकी पीड़ित था, क्या थी?)
Ans. Tricki’s real disease was his habit of eating anything in any hour of the day. He refused nothing to eat. Due to overfeeding, he had become very fat. Besides Tricki’s habits of eating excessively, he was not made to do proper exercises.
(ट्रिकी की वास्तविक बीमारी उसकी दिन के किसी भी घण्टे में कुछ भी खाने की आदत थी। वह कुछ भी खाने से मना नहीं करता था। अत्यधिक खाने के कारण वह बहुत मोटा हो गया था। ट्रिकी की अत्यधिक खाने की आदत के अलावा उसे उचित व्यायाम भी नहीं कराया जाता था।)
Q.3. Who was responsible for the poor condition of Tricki? (2023 DM)
(ट्रिकी की दयनीय दशा के लिए कौन जिम्मेदार था?)
Or How was Mrs Pumphrey responsible for the poor condition of Tricki? (2023 DH)
(ट्रिकी की दयनीय दशा के लिए श्रीमती पम्फ्री किस प्रकार जिम्मेदार थीं?)
Ans. Mrs Pumphrey was responsible for the poor condition of Tricki. She loved him so much so that she could not see him hungry. She instead of restricting Tricki’s diet, gave him extra food. She also did not make Tricki do exercises. These things led to the pitiable condition of Tricki.
(श्रीमती पम्फ्री ट्रिकी की दयनीय स्थिति के लिए जिम्मेदार थीं। वह उससे इतना अधिक प्यार करती थीं कि वह उसे भूखा नहीं देख सकती थीं। उसने ट्रिकी के भोजन को कम करने के बजाय उसे अतिरिक्त भोजन दिया। उसने ट्रिकी से व्यायाम भी नहीं कराया। इन चीजों के कारण ट्रिकी की स्थिति दयनीय हो गई।)
Q.4. Why did Mrs Pumphrey make a frantic call to Mr Herriot?
(श्रीमती पम्फ्री ने घबराकर मि० हैरियट को क्यों फोन किया?)
Ans. Mrs Pumphrey made a frantic call to Mr Herriot because Tricki ate nothing, refused his favourite dishes, he had bouts of vomiting and he was lying all time on a rug panting.
(श्रीमती पम्फ्री ने घबराकर मि० हैरियट को फोन किया क्योंकि ट्रिकी कुछ नहीं खाता था, अपने पसंदीदा भोजन को भी नहीं चखता था, उसे बार-बार उल्टी आती थी और हर समय चटाई पर पड़ा हुआ हाँफता रहता था।)
Q.5. How can you say that Tricki had an affluent life?
(आप कैसे कह सकते हैं कि ट्रिकी का जीवन खुशहाल था?)
Ans. Tricki led an affluent life. It included extra meals of horlicks, cream cakes, chocolate, etc. His night bed, cushions, toys, bowls and coats were very expensive.
(ट्रिकी एक खुशहाल जीवन जी रहा था। इसमें अतिरिक्त भोजन हॉर्लिक्स, क्रीम केक, चॉकलेट आदि सम्मिलित थे। उसके रात्रि बिस्तर, गद्दे, खिलौने, कटोरे और कोट बहुत कीमती थे।)
Q.6. Which two suggestions did Mr Herriot give to Mrs Pumphrey at the initial stage? Did she follow them?
(मि० हैरियट ने शुरुआती दौर में कौन-से दो सुझाव श्रीमती पम्फ्री को दिए? क्या उसने उनका पालन किया?)
Ans. At the initial stage, Mr Herriot told Mrs Pumphrey to cut down Tricki’s food and to give him more exercise. But she did not follow his advice.
(शुरुआती दौर में मि० हैरियट ने श्रीमती पम्फ्री को बताया कि ट्रिकी के भोजन में कटौती की जाए और उसे ज्यादा व्यायाम कराया जाए परन्तु उसने उसको सलाह को नहीं माना।)
Q.7. How does he treat the dog?
(वह कुत्ते का उपचार कैसे करता है?)
Or What treatment did the doctor give to Tricki?
(डॉक्टर ने ट्रिकी को क्या इलाज दिया?)
Ans. He takes the dog Tricki to his clinic. There he does not give much food to it. He cuts its food and keeps it on a strict diet. He keeps it under observation. At the end of the second day, Tricki starts showing some interest in the surroundings. On the third day it whimpers.
(वह कुत्ते को अपने चिकित्सालय पर ले जाता है। वह वहाँ उसे ज्यादा खाना नहीं देता है। वह उसके खाने में कटौती करता है और इसे सख्त खुराक देता है। वह इसे परीक्षण के अन्तर्गत रखता है। दूसरे दिन के आखिर में ट्रिकी आस-पास के वातावरण में कुछ रुचि लेता दिखाई पड़ता है। तीसरे दिन वह ठिनठिनाता है।)
Q.8. Why was Mrs Pumphrey ringing a dozen times a day? (2023 DI)
(श्रीमती पम्फ्री दिन में दर्जनों बार क्यों फोन कर रही थी?)
Ans. Mr Herriot brought Tricki to his hospital to treat him. Mrs Pumphrey was anxious about his condition as Tricki had stopped eating and was vomiting. To know each and every updates about Tricki’s health, she rang to Mr Herriot a dozen times a day.
(मि० हैरियट ट्रिकी के इलाज के लिए उसे अपने चिकित्सालय में ले आए थे। श्रीमती पम्फ्री उसकी तबीयत के बारे में चिन्तित थीं क्योंकि ट्रिकी ने खाना खाना बन्द कर दिया था तथा उल्टियाँ कर रहा था। ट्रिकी की सेहत से सम्बन्धित प्रत्येक ताजा जानकारी जानने के लिए वह दर्जनों बार मि० हैरियट को फोन कर रही थी।)
Q.9. What was the only way to save Tricki? (2023 DN) (ट्रिकी को बचाने का एकमात्र उपाय क्या था?)
Ans. Mr Herriot is a veterinary surgeon. He has a lot of tact and commonsense. He understands that Tricki’s only ailment is being over-pampered by his rich mistress. He also knows that Tricki has to be kept away from Mrs Pumphrey if Tricki is to become healthy again.
(मि० हैरियट एक पशु चिकित्सक है। उसमें वहुत व्यवहार-कौशल और व्यावहारिक ज्ञान है। वह समझता है कि ट्रिकी की एकमात्र बीमारी उसकी धनी मालकिन द्वारा अधिक लाड़-प्यार से उसको बिगाड़ना है। वह यह भी जानता है कि यदि ट्रिकी को पुनः स्वस्थ बनाना है तो उसे श्रीमती पम्फ्री से दूर रखना होगा।)
Long Answer Questions (विस्तृत उत्तरीय प्रश्न)
Answer the following questions in about 60 words: (निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 60 शब्दों में दीजिए-)
Q.1. Mr Herriot, the veterinary surgeon is tactful as well as full of commonsense.’ Justify this statement by giving instances from the story ‘A. Triumph of Surgery’.
(‘मि० हैरियट पशुशल्य चिकित्सक व्यवहार-कुशल होने के साथ ही व्यावहारिक ज्ञान से पूर्ण भी है।’ कहानी ‘A Triumph of Surgery’ से दृष्टान्त उद्धृत करते हुए इस कथन का औचित्य बताइए।)
Ans. Introduction: Mr Herriot is a veterinary surgeon. He has a lot of tact and commonsense.
Tactful: He understands that Tricki’s only ailment is
being over-pampered by his rich mistress. He also knows that Tricki has to be kept away from Mrs Pumphrey if Tricki is to become healthy again. So very tactfully Mr Herriot gets him out of Mr Pumphrey’s care to keep him away from her over-pampering.
Man of Commonsense: Using his commonsense, he is able to get the little dog recovered and transforms him into a lithe, hare-muscled animal.
Conclusion: When Mrs Pumphrey rang Dr Herriot, he
told her that Tricki was recovering rapidly.
(परिचय-मि० हैरियट एक पशु चिकित्सक है। उसमें बहुत व्यवहार- कौशल और व्यावहारिक ज्ञान है।
व्यवहार-कुशल-वह समझता है कि ट्रिकी की एकमात्र बीमारी उसकी
धनी मालकिन द्वारा अधिक लाड़-प्यार से उसको बिगाड़ना है। वह यह भी जानता है कि यदि ट्रिकी को पुनः स्वस्थ बनाना है तो उसे श्रीमती पम्फ्री से दूर रखना होगा। अतः बहुत व्यवहार कुशलता से मि० हैरियट श्रीमती पम्फ्री के अत्यधिक लाड़-प्यार से उसे अलग कर देता है।
सामान्य ज्ञान वाला व्यक्ति- अपने व्यावहारिक ज्ञान का प्रयोग करके वह छोटे कुत्ते को ठीक करने में सक्षम है और खरगोश की तरह ताकतवर फुर्तीला बनाने में सफल रहता है।
उपसंहार-जब श्रीमती पम्फ्री ने डॉक्टर हैरियट को फोन किया तो उसने बतलाया कि ट्रिकी का स्वास्थ्य बड़ी तेजी से ठीक हो रहा है।)
Q.2. What advice did the doctor give to Mrs Pumphrey? Why did she not follow it and what excuse did she made?
(श्रीमती पम्फ्री को डॉक्टर ने क्या सलाह दी? उसने उस सलाह का अनुसरण क्यों नहीं किया और क्या बहाना बनाया?)
Ans. One day the doctor came across Mrs Pumphrey with her pet dog, Tricki in a street. She told the doctor that Tricki was very listless and he seemed to have no energy. He told her that she should control Tricki’s diet. She should cut down on the sweet things. He had to be given plenty of exercise. She should harden her heart and keep Tricki on a very strict diet.
But Mrs Pumphrey found it rather difficult to follow the doctor’s advice. She assumed Tricki was suffering from malnutrition so she gave him little extra between meals. She told the doctor that Tricki could not exercise as the gardener was unwell, so there could be no ring-throwing lately.
(एक दिन डॉक्टर संयोगवश श्रीमती पम्फ्री को गली में मिल गया, श्रीमती जी अपने पालतू कुत्ते ट्रिकी के साथ थी। उसने डॉक्टर को बतलाया कि ट्रिकी सुस्त हो गया है और ऐसा प्रतीत होता है कि उसमें ताकत ही नहीं रही। डॉक्टर ने उसको कहा कि वह ट्रिकी के आहार पर नियन्त्रण करे। उसको खाने में मीठी चीजे न दे। उसको बहुत व्यायाम कराओ। श्रीमती पम्फ्री को अपना हृदय कठोर करना चाहिए और ट्रिकी के आहार को नियन्त्रित करना चाहिए।
परन्तु श्रीमती पम्फ्री ने डॉक्टर की सलाह मानना बहुत ही कठिन पाया। उसने यह कल्पना की थी कि ट्रिकी कुपोषण से बीमार है अतः वह भोजन के बीच उसको थोड़ा अतिरिक्त आहार देती थी। उसने डॉक्टर को बतलाया कि चूंकि माली बीमार है अतः ट्रिकी व्यायाम नहीं कर सका, कुछ दिन से रिंग फेंकने का व्यायाम नहीं हो सका।)