सेवा मे,
श्रीमान् प्रधानाचार्य जी,
जमुना क्रिश्चियन इण्टर कॉलेज, प्रयागराज
माननीय महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा दसवीं ‘अ’ का छात्र हूँ। मैं सदैव ही अपनी कक्षा में उत्तम अंकों उत्तीर्ण होता रहा हूँ। इतना ही नहीं, वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा खेलों में भी सक्रिय भाग लेकर पुरस्कार जीतता रहा हूँ। कक्षा-8 में व्यक्तियों को 74% अंक प्राप्त कर विद्यालय में पाँचवाँ स्थान भी प्राप्त किया है।
मैं आपसे विनम्र निवेदन करना चाहता हूँ कि मेरे घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। डर है कि कहीं अर्थाभाव के सरण मेरी पढ़ाई न छूट जाय। अतः आशा है कि आप मुझे विद्यालय कोष से छात्रवृत्ति प्रदान करने की कृपा करेंगे। यदि में अर्थाभाव में पढ़ सका तो मेरा भविष्य अंधकारमय हो जायेगा। आप ही मुझे अध्ययन-विरत होने से बचा सकते हैं। इसके लिए मैं आपका बहुत आभारी रहूँगा।
धन्यवाद सहित, आपका आज्ञाकारी शिष्य
क ख ग
कक्षा – 10 ‘A’