सेवा में,
श्रीमान् प्रधानाचार्य जी.
के. पी. इण्टर कॉलेज, प्रयागराज
महोदय,
सविनय निवेदन है कि आज कॉलेज आते समय मेडिकल चौराहे पर मेरी साइकिल स्कूटर से भिड़ गयी। मेरे में पैरों और सिर पर चोट लग गयी है। यद्यपि प्राथमिक उपचार करा लिया है, परन्तु दर्द के कारण कक्ष में पढ़ने में असमर्थ अतः आपसे निवेदन है कि मुझे दो दिन का 15 व 16 अप्रैल, 20……… का, आकस्मिक अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।
दिनांक:
आपका आज्ञाकारी शिष्य
क ख ग
कक्षा-10 ‘अ’