Footprints Without Feet : H.G. Wells
Short Answer Questions (लघु उत्तरीय प्रश्न)
Q.1. Why were two boys in London surprised?
(लन्दन में दो लड़कों को क्यों आश्चर्य हुआ?)
Ans. The two boys in London were surprised as they could see fresh muddy imprints of a pair of bare feet without any sight of the barefooted man. Then as they gazed a fresh footmark appeared from nowhere. As the boys followed the footmarks, they started becoming fainter and fainter and at last they disappeared altogether.
(बिना किसी नंगे पैरों वाले आदमी को देखकर नंगे पाँव के कीचड़ से सने पद-चिह्न देखकर दो लड़के लन्दन में विस्मय में पड़ गए। ताजे पद-चिह्न कहीं से बनते हुए प्रतीत नहीं हो रहे थे। जैसे ही लड़कों ने पद-चिह्नों का पीछा किया वैसे ही पद-चिह्न क्षीण होते गये तथा अन्त में वह एक साथ गायब हो गए।)
Q.2. What did Griffin do to become invisible?
(ग्रिफिन ने अदृश्य बनने के लिए क्या किया?)
Or What did Griffin throw off suddenly?
(ग्रिफिन ने अचानक क्या उतार फेंका?)
Ans. Griffin had discovered some drugs which could make human body become invisible and he had consumed those drugs, thus he become invisible.
(ग्रिफिन ने कुछ ऐसी दवाइयों की खोज की थी जो मानव शरीर को अदृश्य बना सकती थीं और उसने उन दवाइयों को खा लिया था और इस तरह से वह अदृश्य बन गया था।)
Q.3. What did Griffin do inside the big London store?
(बड़े लन्दन स्टोर के अन्दर ग्रिफिन ने क्या किया?)
Ans. Inside the big London store, Griffin had the pleasure of clothing and feeding himself without any payment. After the store was closed, he broke open boxes and wrappers and fitted himself with warm clothes. He became a fully dressed, wearing an overcoat, a wide-brimmed hat and shoes. In the kitchen of the restaurant, he found cold meat and coffee and this he followed up with sweets and wine taken from the grocery section. Then he settled down to sleep on a pile of quilts.
(बड़े लन्दन स्टोर के अन्दर ग्रिफिन ने बिना कोई पैसा दिये हुए वस्त्रों और भोजन करने का मजा लिया। स्टोर बन्द होने के बाद, उसने सन्दूकों और आवरणों को तोड़कर खोला तथा स्वयं गर्म वस्त्र को पहन लिया। उसने पूरे कपड़े पहने, एक ओवरकोट, एक चौड़े किनारों वाला टोप पहना। रेस्टोरेंट की रसोई में उसने ठण्डा मांस और कॉफी और इसके बाद मिठाइयाँ और शराब भी परचून वाले भाग से ले लिए। फिर वह रजाइयों के एक ढेर पर सो गया।)
Q.4. What did the landlord and his wife find on investigating the scientists room?
(वैज्ञानिक के कमरे की छानबीन करने पर मकान मालिक और उसकी पत्नी ने क्या पाया?)
Ans. They found that the bed clothes were cold, showing that Griffin might have been up for some time. They also
found that the clothes and bandages that Griffin always wore were lying about the room.
(उन्होंने पाया कि बिस्तर ठण्डा था जो यह दर्शाता था कि ग्रिफिन कुछ समय तक ऊपर चला गया होगा। उन्होंने यह भी पाया कि ग्रिफिन जो कपड़े और पट्टियाँ हमेशा पहना करता था, वे कमरे में इधर-उधर फैले हुए थे।)
Q.5. How did Griffin escape from the London Store?
(ग्रिफिन लन्दन स्टोर से कैसे बचकर निकल भागा?)
Ans. When Griffin saw two assistants of the London Store approaching, he panicked and began to run. They naturally gave chase. In the end, he was able to escape only by quickly taking off his newly found clothes and became invisible..
(जब ग्रिफिन ने लन्दन स्टोर के दो नौकरों को आते हुए देखा तो वह भयभीत हो गया और भागने लगा। स्वाभाविक रूप से उन्होंने उसका पीछा किया। अन्त में वह केवल शीघ्रता से अपने नये वस्त्रों को उतार कर बचकर निकलने में सफल हो गया और अदृश्य हो गया।) 17
Q.6. Why does Mrs Hall find the scientist eccentric?
(श्रीमती हॉल को वैज्ञानिक सनकी क्यों लगता है?)
Ans. Mrs Hall found the scientist eccentric because she wanted to be friendly with him. She desired to talk to him. But he did not show any interest in that. He told her that he desired solitude.
(श्रीमती हॉल को वैज्ञानिक सनकी लगता था क्योंकि वह उससे मित्रता करना चाहती थी। वह उससे बात करने की इच्छुक थी। लेकिन ग्रिफिन ने उसमें कोई रुचि नहीं दिखाई। उसने उसे बताया कि वह एकान्त चाहता था।)
Q.7. What curious episode occurred in the study of clergyman?
(पादरी के स्वाध्याय कक्ष में क्या विचित्र घटना घटी?)
Ans. They heard the chink of money being taken from the clergyman’s desk. But when the clergyman flung open the door, there was no one inside. The room appeared to be empty. The clergyman and his wife looked under the desk, behind the curtains and even up the chimney but there wasn’t a sign of anybody. Yet the desk was open and the housekeeping money was stolen. Griffin had stolen the money.
(उन्होंने (पादरी और उसकी पत्नी ने) पादरी की डेस्क से पैसे चुराने की खनखनाहट सुनी। लेकिन जब पादरी ने उछलकर दरवाजा खोला तो अन्दर कोई दिखाई नहीं दिया। कमरा खाली दिखाई दिया। पादरी और उसकी पत्नी ने डेस्क की नीचे, पर्दों के पीछे से और चिमनी के ऊपर भी किसी को खोजा परन्तु वहाँ किसी भी व्यक्ति का नामोनिशान नहीं था। फिर भी डेस्क खुला हुआ था और घर में रखा हुआ पैसा चोरी कर लिया गया था। ग्रिफिन ने पैसा चुरा लिया था।)
Long Answer Questions (विस्तृत उत्तरीय प्रश्न)
Q.1. Why did Griffin decide to slip into a big London store? What did he do inside the store?
(ग्रिफिन ने क्यों एक बड़े लन्दन स्टोर में प्रवेश करने का फैसला किया? उसने स्टोर के अन्दर क्या किया?)
Ans. Griffin was a brilliant scientist. He discovered a rare drug. It could make a man invisible. Griffin was disliked by his landlord. He wanted to eject Griffin out of his house. Griffin set the house of his landlord on fire. He had taken the drug. He removed his clothes and thus he became invisible.Griffin had no money. He had no clothes. The air was very cold. He entered a big London store for warmth. He broke open the boxes and wrappers. He put on warm clothes, shoes and a hat. He ate cold meat, took coffee and wine. Then he slept on a pile of quilts.
(ग्रिफिन एक होशियार वैज्ञानिक था। उसने एक दुर्लभ दवाई की खोज की थी। यह किसी भी आदमी को अदृश्य बना सकती थी। ग्रिफिन का गृहस्वामी – उसे नापसन्द करता था। वह ग्रिफिन को अपने घर से बाहर निकालना चाहता था। ग्रिफिन ने अपने गृहस्वामी के मकान में आग लगा दी। वह दवाई खा चुका था। उसने अपने वस्त्र उतार दिए और एक अदृश्य व्यक्ति बन गया।
ग्रिफिन के पास कोई धन नहीं था। उसके पास वस्त्र नहीं थे। वायु बहुत ठण्डी थी। वह गर्मी प्राप्त करने के लिए एक बड़े लन्दन स्टोर में घुस गया। उसने सन्दूकों और आवरणों को तोड़कर खोला। उसने गर्म वस्त्र, जूते और टोप पहन लिए। उसने ठण्डा मांस खाया, कॉफी और शराब पी। फिर वह रजाइयों के ढेर पर सो गया।)
Q.2. “Griffin was rather a lawless person.” Comment.
(“ग्रिफिन वस्तुतः एक विधिहीन (स्वेच्छाचारी) व्यक्ति था।” टिप्पणी कीजिए।)
Or Was Griffin a lawless person? What is your opinion about him? (2023 DK)
(क्या ग्रिफिन एक कानून तोड़ने वाला व्यक्ति था? उसके बारे में आपके क्या विचार हैं?)
Ans. Griffin is considered to be a lawless person for the following reasons:
(i) His landlord did not like him and wanted to eject him. In revenge, Griffin set fire to his house. He became invisible and got away without being seen.
(ii) He slipped into a big London store. He was able to give himself the pleasure of clothing and feeding himself without regard to expense. When in the morning, the servants arrived, he panicked and ran away.
(iii) He entered a theatrical shop. He wore bandages round his forehead, dark glasses, false nose, big bushy side-whiskers and a large hat. He callously attacked the shopkeeper from behind and robbed him of all money.
(iv) He stole the money of clergyman. When the constable came to arrest him, he became invisible. He knocked the constable unconscious and shook himself free.
(ग्रिफिन को स्वेच्छाचारी व्यक्ति समझा जाता है। इसके निम्नलिखित कारण हैं-
(i) उसका मकान मालिक उसे पसन्द नहीं करता था और उसको मकान से निकालना चाहता था। प्रतिशोध में ग्रिफिन ने उसके मकान में आग लगा दी। वह अदृश्य बन गया और बिना दिखाई दिए भाग गया।
(ii) वह एक बड़े लन्दन स्टोर में घुस गया। उसने बिना पैसे खर्च किए कपड़े पहने और खाना खाने का आनन्द लिया। प्रातःकाल जब नौकर आए, वह भयभीत हुआ और भाग गया।
(iii) वह एक थियेटर का सामान बेचने वाली दुकान में घुस गया। उसने माथे पर पट्टियाँ लपेटी, काला चश्मा पहना, नकली नाक लगायो, बड़ी-बड़ी गलमूँछे लगाई और एक बड़ा टोप पहना। उसने निर्दयता से दुकानदार पर पीछे से आक्रमण किया और उसका सारा पैसा लूट लिया।
(iv) उसने पादरी का पैसा चुराया। जब पुलिस का सिपाही उसे गिरफ्तार करने आया तो वह अदृश्य बन गया। उसने सिपाही को मारकर बेहोश करके नीचे डाल दिया और भाग गया।)